बिहार कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक स्वस्थ होने वाले दस प्रमुख राज्यों में शामिल है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी है।
वहीं, नौ अन्य प्रमुख राज्यों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर रही है। कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने वाले देश के दस प्रमुख राज्यों में लद्दाख में 85 फीसदी संक्रमित मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इन्होंने कोरोना वायरस से मुकाबले में जीत पायी है। उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64 फीसदी है।
दिल्ली में 80 फीसदी संक्रमित हुए है स्वस्थ
कोरोना के संक्रमण के प्रभाव से मुक्त होने वाले राज्यों में शामिल दिल्ली में 80 फीसदी संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में 77.68 फीसदी, राजस्थान में 74.22 फीसदी, मध्यप्रदेश में 73.03 फीसदी, गुजरात में 69.97 फीसदी, ओडिशा में 66.69 फीसदी संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सरकार की लापरवाही से कोराना ने भयानक रूप लिया : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार की लापरवाही के चलते बिहार में कोरोना संक्रमण ने भयानक रूप लिया है। बीजेपी दफ़्तर में भी लगातार वर्चुअल रैली का आयोजन करने से कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है। वह सिर्फ चुनाव कराना चाहती है। जब लोक ही नहीं बचेंगे तो तंत्र किसके लिए होगा। उन्होंने कहा है कि कई मंत्री, सांसद, विधायक के अलावा वरीय अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं। ऐसी स्थिति में लोगों की जान बचाना ज़रूरी है, चुनाव तो आते-जाते रहेंगे।