भागलपुर: बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर सुल्तानगंज में फिल्म सिटी बनाई जा रही है। इसके लिए नवादा मौजा के पास दस एकड़ जमीन का चयन भी कर लिया गया है। सितंबर तक निर्माण शुरू हो जाएगा। इसमें आधुनिक ऑडिटोरियम व वीडियो एडिटिंग लैब के अलावा शूटिंग से जुड़ी सारी सुविधाएं होंगी।
फिल्म सिटी के निर्माण से जुड़े रवि सुमन कुमार ने बताया कि अक्टूबर से स्थानीय कलाकारों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए सबसे पहले स्टूडियो के निर्माण पर काम होगा। नवंबर के अंत तक टाइलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा। इससे स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सकेगा। फिल्म सिटी को आगे सौ एकड़ तक विस्तार दिए जाने की योजना है। इसके लिए अजगवीनाथ ट्रस्ट और जूना अखाड़े से बातचीत चल रही है। सुल्तानगंज में दोनों के पास सौ से ज्यादा एकड़ जमीन है। फिल्म सिटी के लिए इन जमीनों को लीज पर लेने की तैयारी की जा रही है।
25 हजार वर्गफीट का होगा ऑडिटोरियम : फिल्म सिटी के अंदर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 25 हजार वर्गफीट का ऑडिटोरियम होगा। यहां एक साथ दो हजार लोग बैठ सकेंगे। इसके अलावा फिल्म सिटी के अंदर हुनर हाट भी बनेगी। इसमें स्थानीय स्तर पर तैयार होने वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी होगी। खासकर भागलपुरी सिल्क, मंजूषा कला और बांस निर्मित टेबल-कुर्सी आदि भी होंगे।
कलाकारों को मिलेगा बेहतर मंच : यहां बनने वाले फिल्म सिटी में स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा। इसके लिए हर साल टैलेंट हंट प्रतियोगिता भी होगी। इस साल नवंबर में इसकी शुरुआत कराने की योजना है। साथ ही एडिटिंग, कैमरामैन व मार्केटिंग से जुड़े क्षेत्रों में भी युवाओं को रोजगार मिलेगा।
कैसे मिली प्रेरणा : फिल्म सिटी के रवि सुमन बताते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत राज्य के बच्चों को कला से जोडऩा चाहते थे। इसके लिए वह प्रयासरत भी थे, लेकिन एक हादसे ने पूरे सपने को तोड़ दिया। अब हम लोग उनके सपनों को पूरा करने में लगे हैं। यहां स्थानीय कलाकारों की स्मृतियों को भी संजोई जाएंगी।
, अगले महीने नवादा मौजा के पास शुरू होगा काम
– स्थानीय कलाकारों को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण