


निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर में एक तरफ जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बताते चलें कि भागलपुर नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत के महमदपुर गांव के पासवान टोली का एक बच्चा आम के बगीचा में उसी तेज तूफान में आम चुनने के ख्याल से चला गया। तभी अचानक तेज आंधी होने के चलते आम का वृक्ष गिरने से महेश पासवान का पुत्र पवन कुमार उर्फ शाहिल कुमार जो आठवीं का छात्र था ,उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, परिजनों ने उस युवक को आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले गए वहीं डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अचानक आई तेज आंधी ने पूरे सूबे में तबाही मचा दी। जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। आंधी इतनी भयावह थी कि लोग जहां तहां अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह ढूंढने लगे। बताते चलें कि आम की फसल को यह आंधी काफी नुकसान पहुंचाया है। आंधी इतनी भयावह थी कि भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरबा गांव, पिस्ता चौक के पास पेड़ गिरने , विक्रमशिला सेतु पर आंधी के चपेट में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने एवं भागलपुर शहर के कई जगह शहरी क्षेत्र में पेड़ गिर जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

