गोपालपुर – इस्माइलपुर अंचल द्वारा बाढ पूर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है.मिली जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर में बाढ के दौरान पाँच सामुदायिक किचन व सात राहत शिविर संचालित किये जायेंगे .प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है.जहाँ तीन पालियों में 24 घंटे कर्मियों को तैनात किया जायेगा.सीडीपीओ व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है .साथ ही दस नावों की व्यवस्था बाढ के दौरान आवागमन के लिया किया गया है.
दस गोताखोरों को भी विभिन्न पंचायतों में प्रतिनियुक्त करने की जानकारी दी गई है.पशुओं के लिये पशु राहत शिविर भी संचालित किये जायेंगे .जहाँ पशुओं व पशु पालकों के खाने -पीने व रहने की व्यवस्था की जायेगी. अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि गंगा नदी के एकदम किनारे नीची जमीन पर इस्माइलपुर के अवस्थित होने के कारण यह पूरी तरह से बाढ प्रभावित क्षेत्र है.तटबंधों पर बाढ पीडितों के लिये हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाया जायेगा.