नवगछिया के एनएच 31 मकनपुर चौक से पूर्वी के केबिन तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क की स्थिति काफी नरकीय हो गई है. रोज लोगवार यहां हादसे का शिकार हो रहे हैं .मानसून से पहले सड़क जर्जर थी लोग किसी तरह यात्रा कर रहे थे लेकिन यहां की स्थिति कीचड़मय हो गई है.खासकर साइकिल, ई रिक्शा मोटरसाइकिल के लिए यह सड़क काल बन गई है उपरोक्त वाहन यहां अक्सर हादसे के शिकार हो जाते हैं कहीं कहीं तो स्थिति ऐसी है सड़क पर बने गड्ढे में 1 से 3 फिट तक पानी भर गया है अनजान वाहन चालक अक्सर यहां हादसे का शिकार हो जाते हैं यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है नवगछिया बाजार अनुमंडलीय अस्पताल, थाना व अन्य स्थान जाने का यह मुख्य मार्ग है आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने स्थानीय पदाधिकारी से सड़क को चलने लायक बनाने की मांग की है श्री यादव ने कहा कि अगर सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो आजाद हिंदू मोर्चा के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा !.