- बाबा बिशु राउत सेतु पथ ओवरब्रीज के समीप हुआ हादसा
नवगछिया के बाबा बिशु राउत सेतु पर एक गिट्टी लदे ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल परिसर में हो गयी. युवक मधेपुरा जिला के बिहारीगंज के पकिलपरा गांव के खगेश मिश्र का पुत्र शैलेश कुमार मिश्र 35 है. इस हादसे मृतक शैलेश का संबंधी मधेपुरा के ही भटगामा चौसा निवासी आशीष कुमार 21 गंभीर रूप से घायल है. आशीष को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से जेएलएनएमसीएच मायागंज भगलपुर रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शैलेश अपने सर बेटा आशीष के साथ अपनी मोटरसाइकिल से भागलपुर से मधेपुरा अपने गांव जा रहा था.
बाबा बिशु राउत सेतु पर एक अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का दे मारा. धक्का लगते ही दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिये स्थानीय लोगों से नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक इलाज कर भागलपुर जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों का आरोप है कि शैलेश और आशीष को जख्मी अवस्था मे साढ़े बारह बजे ही नवगछिया अस्पताल लाया गया था लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने डेढ़ घंटे बाद यानी दो बजे इलाज शुरू किया जससे शैलेश की मौत हो गयी. परिजनों ने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण शैलेश की जान चली गयी जबकि अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि अस्पताल की ओर से एम्बुलेंस भी दिया गया. मौके पर कुछ स्थानीय संबंधी भी पहुंच गए थे. मधेपुरा से परिजनों के आने के इंतजार में करीब एक घंटे तक शौलेश को अनुमंडलीय अस्पताल में ही रखा गया. जिस कारण शैलेश की मृत्यु हो गयी. घटना के बाद नवगछिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
शैलेश का परिवार हो गया अनाथ
शैलेश के गुजर जाने के बाद उसका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. वह गांव में ही मोबाइल रिपेयरिंग और पूजा पाठ किया करता था. शौलेश के दो भाई रूपेश और संतोष उससे बड़े हैं. शैलेश अपने पीछे पत्नी बबिता देवी, 10 वर्षीय पुत्र शिवम, छः वर्षीय पुत्र अभिषेक को छोड़ गए हैं. घटना के बाद पूरा परिवार शोक संतप्त है.