भागलपुर में सदर एसडीओ आशीष नारायण पर लेटलतीफी का आरोप लगाते हुए आज पिता और पुत्र दोनों मिलकर आत्मदाह करने एसडीओ कार्यालय पहुंच गए| यहीं नहीं इस वीडियो में आप साफ देखेंगे कि कैसे दोनों कैसे आत्मदाह करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन गलिमत रही कि आदमपुर थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किरासन तेल का बोतल आत्मदाह करने वाले युवक धर्मराज शर्मा से छीन लिया, और कोई बड़ा अनहोनी होने से बाल-बाल बच गया।
जमीनी विवाद का समाधान नहीं होने से नाराज़ था पिता-पुत्र
ज़िले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के अमरेंद्र शर्मा से मनोज शर्मा के बीच सवा डिसमल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित की मानें तो कई बार सदर एसडीओ कार्यालय का समस्या के समाधान को लेकर चक्कर लगाया। लेकिन कोरोना के डर से साहब ने कोई समाधान नहीं दिया। पीड़ित पक्ष विवादित जमीन पर धारा 144 का मांग कर रहे थे। लेकिन कोई समाधान नहीं मिलने पर उन्होंने आखिरकार आत्मदाह का विकल्प चुन लिया।
कंटेनमेंट जोन में आत्मदाह की कोशिश करने के कारण पीड़ित पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर के अंचलाधिकारी सीओ सोनू भगत ने पीड़ित दोनों पिता-पुत्र को समझा बुझाकर शांत मरवा दिया। सीओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष को पेशेंस रखना पड़ेगा। अभी कोरोना का संक्रमण है, और ऊपर से कंटेन्मेंट जोन में आत्मदाह कर रहा था। इसलिये इस गैर जिम्मेदाराना काम करने के लिए कोविड 19 एक्ट के तहत इन लोगों पर सख्त कार्यवाही होगी।