नवगछिया – मुमताज मोहल्ला में एक साथ कई लोगों के कोरोना वायरस हो जाने की वजह से यह मुहल्ला अब पूरी तरह से बदनाम हो गया. हालांकि मोहल्ले में जो भी संक्रमित मामले आए या तो वे फरार हैं या फिर कोविड सेंटर में हैं. ऐसी स्थिति में इस बदनामी का खामियाजा मुमताज मोहल्ले के गरीब कामगार मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो फिरोज ने बताया कि मुहल्ले में कई ऐसे मजदूर हैं जो नवगछिया आने वाले ट्रकों पर माल लोडिंग या अनलोडिंग करते हैं.
जहां के मजदूर आज कल जब सेठ साहूकारों के यहां मजदूरी करने जाते हैं तो उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि तुम लोग कोरोना प्रभावित मोहल्ले से आए हो इसलिए यहां से चले जाओ नहीं तो सबको कोरोना हो जाएगा. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद फिरोज ने कहां की पिछले 5 दिनों से 50 से भी ज्यादा मजदूर पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं जिनके घर में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है.
फिरोज ने कहा कि मोहल्ले से फरार कोरोना वायरस लोगों को उन्होंने फोन से हिदायत दे दी है कि अगर तुम लोग कानून का पालन नहीं करोगे तो तुम्हें मोहल्ले में घुसने नहीं दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में मुमताज मोहल्ला भी नवगछिया के अन्य मोहल्लों जैसा ही है. इसके साथ सक्षम लोग गैर जिम्मेदाराना रवैया ना रखें. कोरोना का समय है इससे लड़ाई में हम तभी मुकम्मल जीत हासिल कर सकते हैं जब हर घर में चूल्हा जलता रहे. मुमताज मुहल्ला निवासी जफर अंसारी, शौकत अंसारी, प्रो अख्तर अंसारी, मो कमरूज्जमा अंसारी, मो फिरोज अंसारी ने भी नवगछिया के सक्षम लोगों से मुमताज मोहल्ले की क्षवि को बदनाम नहीं करने की अपील की है.