शासी निकाय की बैठक में लिया गया निर्णय
नवगछिया के बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में बुधवार को शासी निकाय की बैठक हुई. जिसमें सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत कॉलेज की आय का 70 प्रतिशत कॉलेज कर्मियों में तथा 30 प्रतिशत कॉलेज के विकास मद में खर्च करने की व्यवस्था को लागू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. साथ ही महाविद्यालय के सृजित खाली पदों पर शिक्षक और कर्मियों की जल्द बहाली की प्रक्रिया भी शुरू करने का निर्णय लिया गया.
उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रवक्ता राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि शासी निकाय के इस बैठक की अध्यक्षता प्रताप विश्वविद्यालय राजस्थान के पूर्व कुलपति सह शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ उग्र मोहन झा ने की. जिसमें जनप्रतिनिधि विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज के प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह, शासी निकाय के सचिव सह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा तथा प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन शामिल थे. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी भी मौजूद थे. जिन्होंने शासी निकाय के द्वारा लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया.