

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में 15 जुलाई बुधवार को 22 लोगों का सेंपल कोरोना जॉच के लिए भेजा गया था.शुक्रवार को 22 में से 12 लोगों का रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाया गया है.

पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया की पीएचईडी का एक अधिकारी,प्रखंड का एक कार्यपालक सहायक, नाजिर, एक शिक्षक, ग्राम कचहरी सचिव, एंबुलेंस का सहायक, मधुरापुर बाजार के एक व्यसायी चकरामी से दो, बलाहा से एक किशोरी सहित तीन समेत 12 लोग कोराना संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. सभी पॉजिटिव रिपोर्ट पाए गए लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया जाएगा.साथ ही संपर्क में आए संभावित लोग पीएचसी में संपर्क कर जॉच अवश्य करावें और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अपील किया.

