

भागलपुर: जीवन जागृति सोसायटी द्वारा आयोजित “पेड़ लगाओ, दुनिया बचाओ” अभियान के तहत एक अनोखी रैली निकाली गई। इस अभियान में जीवन जागृति सोसायटी के सदस्यों के अलावा स्काउट गाइड के पदाधिकारी गण एवं कैडेट ने भी भाग लिया। करीब 50 सदस्यों ने रैली में हिस्सा लिया, जिनके हाथों में पौधे और पर्यावरण बचाओ संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियाँ थीं। माइक के जरिए पर्यावरण बचाओ के संदेश देने के लिए मनाली चौक से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए भीखनपुर स्थित ब्लाइंड स्कूल तक यह रैली निकाली गई।

रैली की शुरुआत भागलपुर की मेयर डॉ. बसुन्धरा लाल ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज के गर्मी के प्रकोप का मुख्य कारण पेड़-पौधों की कमी है। उन्होंने सभी से अपील की कि जैसे हम अपने घर में बच्चों का लालन-पालन करते हैं, वैसे ही पौधों की भी देखभाल करें ताकि वे वृक्ष बन सकें।

ब्लाइंड स्कूल के कर्मचारियों जी पुणय मंडल एवं गणेश पासवान ने रैली में सहयोग किया और आश्वासन दिया कि वे पौधों की देखभाल करेंगे। इस कार्यक्रम में 25 पौधे, जिनमें महोगनी, कटहल, अमरुद, और कदम शामिल हैं, लगाए गए।

इस जागरूकता अभियान में स्काउट गाइड के अमरनाथ सिंह, विपिन सिंह, सआशिक अनुपम, मारवाड़ी पाठशाला के स्काउट मास्टर, जीवन जागृति के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह और अन्य महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित रहे।
