बेटे को जल्दी जगाना पिता को महंगा पड़ गया। घटना बेतिया के बैरिया थाना के बैरिया टांड़ टोला की है। पिता बलिराम सिंह को बेटे नागेंद्र सिंह ने पीट-पीटकर मार डाला । इस मामले में पुलिस ने एफआईआर कर ली है । थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बेटा नागेंद्र सिंह दोपहर तक सोया हुआ था। मां उसे जगाने गई । मां ने बेटे से कहा कि इतनी देर तक कोई सोता है। तब नागेंद्र को गुस्सा आ गया वह मां को पीटने लगा ।
आवाज सुन बीच बचाव करने छोटा भाई गया तो उसे भी पीटने लगा। इसके बाद उसके पिता बलिराम सिंह बचाने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जब खाली सोएगा तो काम कैसे चलेगा, कौन कमाएगा। यही सब कहते हुए वे बेटे को समझाने लगे। बेटे को यह बात नागवार गुजरी। गुस्सा में आकर उसने पिता को भी पीट दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो पिता बलिराम सिंह के बयान पर एफआईआर कर ली गई। इसके बाद बेटा और बौखला गया ।
शनिवार की सुबह इसी को लेकर फिर से बहस होने लगी। उसके बाद बेटे ने पिता को पीटकर मार डाला । इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई। तब तक पुत्र फरार हो गया था । पुलिस ने शव को जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहले मारपीट की एफआईआर की गई थी परंतु अब हत्या में बदल गई है। महज जल्दी सोने से जगाने को लेकर पुत्र ने पिता को मौत की घाट उतार दिया । इस घटना ने सबको अचंभित कर दिया है । पुलिस पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।