0
(0)

मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर कई लोगों के सपनों पर लगा ग्रहण

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर की मेयर होगी पिछड़ा वर्ग से महिला और डिप्टी मेयर भी बनेंगे पिछड़ा वर्ग के ही प्रत्याशी

भागलपुर, बिहार में नगर पालिका चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है नगर पालिका का चुनाव पहली बार 3 पदों पार्षद उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के पदों के लिए होगा वोटिंग ईवीएम से होगी वहीं चुनाव को दो चरणों में कराया जा सकता है राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना भागलपुर सहित 19 नगर निगमों के साथ सभी 38 जिलों के क्षेत्र विस्तारित उत्क्रमित व नवगठित शहरी निकायों के वार्ड पार्षदों सहित पुराने शहरी निकायों में मुख्य व उप मुख्य पार्षद का आरक्षण जारी कर दिया है ,पहली बार मुख्य व उप मुख्य पार्षद का चुनाव सीधे मतदान से होगा मुख्य पार्षद के पदों का जिन नियमों में पिछली बार चुनाव कराए गए थे वहां आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन मुख्य पार्षद के पदों पर नए सिरे से आरक्षण तय किया गया है वही बताते चलें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के लिए आरक्षण कोटा व श्रेणी की अधिसूचना जारी कर दी है।

भागलपुर में मेयर पिछड़ा वर्ग से महिला होगी और डिप्टी मेयर भी पिछड़ा वर्ग के ही होंगे, इस समीकरण से भागलपुर के कई लोगों का सपना तार तार होता दिखा, कई समाजसेवी सामने जो आ रहे थे शायद उनका सपना चूर-चूर हो गया ,चाहे वह मेयर पद के लिए हो या उप मेयर पद के लिए । भागलपुर के मेयर पद को सुशोभित करेंगी एक पिछड़ा वर्ग से महिला और उप मेयर पद को भी सुशोभित करने जा रहे हैं पिछड़ा वर्ग के ही प्रत्याशी।

इस बाबत भागलपुर के युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने बताया कि मैं मेयर पद के लिए बरसों से इंतजार में था लेकिन मेरे सपने पर पानी फिर गया ,मैं चाहता था मेयर पद पर सुशोभित होकर समाज की सेवा करूं परंतु आरक्षण की सूची में मैं नहीं आता हूं जिससे मैं वंचित हो गया लेकिन शुरू से मैं समाज सेवा करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा वही पोस्टर बैनर पूरे शहर में लगने की बात पर उन्होंने कहा कि मैं एक समाजसेवी हूं पोस्टर बैनर मेरा शहर में पहले से भी लगा रहता है ऐसी कोई बात नहीं कि मैं मेयर पद के लिए ही चुनाव लड़ने के लिए शहर में पोस्टर बैनर लगवाया हूं अभी पुलिस पहुंचा है लेकिन गए थे क्या मैं पहले भी समाज सेवा करते आया हूं और आगे भी करता रहूंगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: