* नगर आयुक्त और उपनगर आयुक्त के होम क्वारेंटाइन में, सड़कों व गलियाें से नहीं उठ रहा कचरा
* शहर के गलियों में नहीं हाे रहा छिड़काव, बढ़ रहे हैं मच्छर
भागलपुर: शहर में काेराेना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन बरसात के माैसम में शहर में नगर निगम के सफाई व्यवस्था की जाे हालत है उसमें मच्छर जनित बीमारियाें के बढ़ने का खतरा उत्पन्न हाे गया है। सड़काें व गलियाें से समय पर कचरा नहीं उठ रहा है। शहर में सफाई व्यवस्था की माॅनिटरिंग सिस्टम फेल हाे गया है। नगर आयुक्त व उप नगर आयुक्त काेराेना के कारण हाेम क्वारेंटाइन में हैं। सड़काें व गलियाें छिड़काव नहीं हाे रहा है। इससे मच्छराें की संख्या बढ़ रही है। इससे मलेरिया व टाइफाइड का भी खतरा बढ़ गया है। अभी काेराेना के कारण मायागंज अस्पताल में ओपीडी बंद है। वहां काेराेना के मरीजाें का इलाज हाे रहा है। केवल इमरजेंसी मरीजाें काे ही वहां भर्ती किया जा रहा है। शहर के मरीजाें का बाेझ सदर अस्पताल के ओपीडी पर है।
कुछ इलाकाें में 15 दिन से नहीं पहुंची है निगम की टीम
निगम के पास संसाधन भी हैं। लेकिन इसका उपयाेग नहीं हाे रहा है। भीखनपुर विषहरी स्थान राेड स्थित बिरजू काली मंदिर के पास उचित तरीके से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। हाउसिंग बाेर्ड में जेल की दीवार से सटे जनता फ्लैट वाले इलाके में पंद्रह दिन से निगम की टीम नहीं पहुंची है। माणिक सरकार घाट राेड स्थित बंगाली टाेला में भी कूड़े का उठाव नियमित रूप से नहीं हाे रहा है। कमाेबेश यही हाल शहर के बाकी हिस्साें में भी है।
सफाई पर हर माह एक कराेड़ हो रहा है खर्च
निगम प्रशासन साफ-सफाई में हर महीने सिर्फ वाहनाें के डीजल पर करीब 15 लाख रुपए खर्च करता है। इसके अलावा वाहनाें के मेंटनेंस से लेकर ड्राइवर, माॅनीटरिंग टीम, अफसर व मजदूराें का खर्च मिलाकर करीब एक कराेड़ रुपए हाे जाता है। लेकिन इसका लाभ शहरवासियाें काे नहीं मिल पा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण सही ढंग से माॅनिटरिंग नहीं हाेना है। इसके लिए वार्ड प्रभारी, जाेनल प्रभारी, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी, सिटी मैनेजर की टीम बनी है। उप नगर आयुक्त व नगर आयुक्त खुद भी इसकी माॅनिटरिंग करते हैं।
प्रभारी खुद जाकर करेंगे जांच
हाेम क्वारेंटाइन में रहकर माेबाइल से काम की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। अगर सही तरीके से काम नहीं हाे रहा है ताे संबंधित शाखा से बात करेंगे। प्रभारी खुद जाकर चेक भी करेंगे। सत्येंद्र वर्मा, उप नगर आयुक्त, नगर निगम
बरसात में बढ़ जाती हैं बीमारियां
बरसाम में मक्खियाें व मच्छराें की संख्या बढ़ जाती है। इससे टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियाें की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
डाॅ. संदीप लाल, वरीय फिजिशियन