मुंगेर के प्रांगण में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार मुंगेर चैप्टर इकाई की वार्षिक बैठक का आयोजन फेफी बिहार मुंगेर चैप्टर के अध्यक्ष गोपी माधव की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में शारीरिक शिक्षा, योग एवं खेल कूद ( खेल व खिलाड़ी) के विकास को लेकर बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई । साथ ही इसको बरे स्तर पर जिले में बढ़ावा देने को लेकर जिला कमिटी का विस्तार फेफी बिहार मुंगेर चैप्टर के सचिव हरिमोहन सिंह द्वारा सर्व सहमति से की गई ।
हरिमोहन ने बताया कि
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन है , ये मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से रिकोग्नाइज्ड है । ये संस्था पूरे भारत वर्ष में सभी खेलों के स्पोर्ट्स पुरुष एवं महिला खिलाड़ी , कोच, रेफरी आदि को संगठित कर उसको आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। ये उनकी हर समस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा प्रयासरत हैं । इस संस्था के माध्यम से मुंगेर जिला में भी अब ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में , स्कूल एवं कॉलेजों में विभिन्न खेलों एवं उनके खिलाड़ियों को आगे , उनकी प्रतिभा को निखारने , उन्हें आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । आप सभी अधिक से अधिक से अधिक संख्या में इस से जुड़े…..
नए नियुक्त पदाधिकारी की सूची:
फेफी बिहार मुंगेर की संरक्षक
डॉ 0 जोश कनाईकल मिडिल स्कूल गोवाद्दा हवेली खड़गपुर
की प्रिंसिपल सिस्टर लुसिना , एवं बीआरएम कॉलेज मुंगेर की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ 0 कंचन गुप्ता
अध्यक्ष – राम मनोहर लोहिया हाई स्कूल बरियारपुर के शारीरिक शिक्षक गोपी माधव
उपाध्यक्ष – सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के शारीरिक शिक्षक जितेंद्र लाल श्रीवास्तव एवं
डॉ 0 जोश कनाईकल मिडिल स्कूल गोवाद्दा हवेली खड़गपुर
की शारीरिक शिक्षक सिस्टर मंजुला कुमारी तथा वरिष्ठ एथलेटिक्स खिलाड़ी रविरंजन सिंह
सचिव – मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह
संयुक्त सचिव – सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी गंज के शारीरिक शिक्षक राजाराम सिंह , डुप्लेक्स क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रेसिडेंट गौरव कुमार सिंह , क्रिकेट खिलाड़ी मिलन कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष – जंप रोप एसोसिएशन ऑफ मुंगेर की कोषाध्यक्ष बुलबुल देवी
निदेशक – जंप रोप एसोसि एशन के ज्वाइंट वॉइस प्रेसिडेंट विश्वजीत कुमार
मेंबर के रूप में –
आर डी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के एनसीसी लेफ्टिनेंट प्रभाकर पोद्दार , भारत स्काउट एंड गाइड के ट्रेनर सुनील कुमार एवं राजीव कुमार , वरिष्ठ फुटबॉलर धर्मेद्र प्रसाद , अन्तर्राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी अमन कुमार , सीनियर राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी अमन आर्यन , सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी शिवानी कुमारी , सीनियर एथलेटिक्स खिलाड़ी अदिति सृष्टि , सीनियर खो-खो खिलाड़ी अंजलि कुमारी ,सीनियर हैंडबॉल खिलाड़ी मनीषा कुमारी , सीनियर योगा खिलाड़ी कोमल प्रिया एवं पूजा भारती , हरि सिंह कॉलेज के सीनियर खो-खो खिलाड़ी बिपुल कुमार , मनीष कुमार , राजीव कुमार , निवेश कुमार , उत्तम कुमार , जेआर एस कॉलेज के सीनियर खो-खो खिलाड़ी मोहित कुमार , जे एम एस कॉलेज के सीनियर कबड्डी खिलाड़ी अंकित कुमार सिंह को बनाया गया . इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण कुमार चौरसिया भी मौजूद थे।