नवगछिया। साईंनगर सहौरा में संतमत सत्संग के प्रवचनकर्ता स्वामी पूर्ण चेतन महाराज को श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र और डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी पूर्ण चेतन महाराज ने समिति के सेवा कार्यों की सराहना की और सभी को स्नेह व साधुवाद दिया।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि जो व्यक्ति धर्म की गंगा में डुबकी लगाता है, वह भवसागर से पार हो जाता है। भक्ति के बिना सफलता संभव नहीं है। स्वामी पूर्ण चेतन महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि पंचम काल में यदि गुरुदर्शन और हरिकथा का श्रवण हो जाए, तो व्यक्ति का भाग्य बदल सकता है। उन्होंने कहा कि संतों के चरणों में आना, भगवान के चरणों में आने के समान है।
इस अवसर पर समिति के सचिव नंदन यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, पुस्तकालय प्रभारी वरुण कुमार, रिंकज, गौरव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।