5
(1)

भागलपुर स्थित सैंडिस कंपाउंड में मौजूद 02 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी का नाम एक जनवरी 2025 से बदलकर 47 बिहार बटालियन एनसीसी कर दिया गया। यह बदलाव ऑल इंडिया एनसीसी विस्तार योजना के प्रथम चरण के तहत किया गया है, जिसमें इस बटालियन को एक मिश्रित बटालियन बनाने का गौरव प्राप्त हुआ। अब इसमें अधिकतम 33 प्रतिशत लड़कों को भी एनसीसी में प्रवेश का अवसर मिलेगा।

हालांकि, यह यूनिट मुख्यतः गर्ल्स बटालियन के रूप में ही कार्य करेगी। यूनिट में लड़कियों की कमी होने पर रिक्त स्थानों पर कुछ लड़कों का चयन किया जाएगा। इस बदलाव को लेकर यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि एनसीसी ग्रुप भागलपुर के कमांडर ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा और एनसीसी डायरेक्टोरेट बिहार-झारखंड के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल ए.एस. बजाज के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई।

योजना के तहत इस वर्ष 20 नए विद्यालयों में एनसीसी की सब-यूनिट्स खड़ी की गई हैं। सीमित संसाधनों और समय की कमी के बावजूद इन विद्यालयों में ऑफलाइन और ऑनलाइन एनरोलमेंट लगभग पूरा हो चुका है। कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि यह कदम एनसीसी कैडेट्स के विस्तार और अवसर बढ़ाने की दिशा में अहम साबित होगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: