बिहपुर – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सीएसपी संचालक सुमंत कुमार सिंह से हथियार बंद बदमाशों द्वारा 1लाख 60 हजार लूट कांड के उद्भेदन पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है.ज्ञात हो की 19 नवंबर की शाम की बिहपुर बाजार से एचडीएफसी बैंक सीएसपी को बंद दयालपुर स्थित घर जाने के क्रम में बिजली ग्रिड व पूर्वी रेलवे केबिन के बदमाशों द्वारा 1.60 लाख लूट लेने का मामला सामने आया था।इस लूट कांड को थानाध्यक्ष राजकुमार.
सिंह ,दरोगा चनवीर यादव ,व झंडापुर ओपी के योगेश कुमार व विकास कुमार के द्वारा उद्भेदन कर लिया गया.इस कांड के उद्भेदन में यह बात सामने आई की संचालक द्वारा बैंक से कर्ज लिया गया था.जिस कारण एक सोची समझी योजना के तहत एक लाख साठ हजार लूट की झूठी केस दर्ज कराया गया था.इस कांड के उद्भेदन पर मनोबल बनाए रखने के लिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,दरोगा चनवीर यादव ,योगेश कुमार व विकास कुमार को 500-500सौ और चालक पंकज कुमार सिंह,सिपाही पटेल कुमार ,राजीव पासवान व प्रदीप कुमार को 250 -250 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया.