नवगछिया: आगामी 1 दिसंबर 2024 को कृष्णा आनंद विवाह भवन, स्टेशन रोड, नवगछिया में आयोजित होने वाले जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने की, जिसमें प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार, गोपालपुर विधानसभा प्रभारी संतोष सहनी और बिहपुर विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।
बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार ने सम्मेलन में मुख्य अतिथियों के रूप में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, मंत्री रत्नेश सादा, उप नेता बिहार विधान परिषद ललन शरार्फ, सांसद रामप्रीत मंडल, सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधायक विजय सिंह निषाद सहित कई महत्वपूर्ण नेताओं के उपस्थित होने की जानकारी दी। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए 2025 में 225 सीटों का लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया।
गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा प्रभारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने सत्यापित पंचायत और प्रखंड कमेटी की सूची 13 तारीख तक जमा करने का अनुरोध किया, ताकि इसे 14 तारीख को पटना में आयोजित मीटिंग में समर्पित किया जा सके।
जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की बात की और कहा कि नवगछिया की धरती पर किसी भी पार्टी कार्यक्रम में हमेशा अग्रणी रहता है। युवा जिला अध्यक्ष आशीष कुमार मंडल ने भी कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत रैली आयोजित करने की योजना साझा की।
बैठक में जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता कुमार मिलन सागर, प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, और अन्य कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी के निर्देश पर नारायणपुर, नवगछिया और रंगरा चौक में नए प्रखंड प्रभारी नियुक्त किए गए।