व्यवहार न्यायालय नवगछिया में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 450 मामलों का निष्पादन
नवगछिया : व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 450 मामलों का निष्पादन किया गया. एक करोड़ दो लाख 49 हजार रूपये की ऋण वसूली हुई. एक करोड़ 75 लाख14 हजार 390 रूपये का समझौता हुआ. सुलहनीय अपराधिक मामले 187 निष्पादन किए गए. मोटर एक्ट के 10 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें एक करोड़ सात लाख 40 हजार रूपये का समझौता हुआ.
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए पांच बेंच बनाये गये थे. प्रथम बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार, पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव कार्य कर रहे थे. . दूसरे बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय महेंश्चर नाथ पांडे, पैनल अधिवक्ता प्रकाश चौधरी थे. बेंच नंबर तीन पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ चंदन कुमार पैनल अधिवक्ता मनीश कुमार थे. बैंच नंबर चार पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार थे.