


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना की पुलिस ने एक किलो गांजा के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित प्रतापनगर कदवा निवासी प्रिंस कुमार है. कदवा थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा के साथ ठाकुरजीकचहरी टोला के रोड होकर गुजरने वाला है. संध्या गश्ती की पुलिस ने वाहन जांच किया. वाहन जांच के दौरान चौसा की ओर से मोटरसाइकिल की तलाशी के क्रम में प्रिंस कुमार को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में कदवा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

