नवगछिया। आगामी एक अक्टूबर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद बिहार में राज्यव्यापी आंदोलन करने का आगाज करेगा। शक्रवार को बिहपुर में नवगछिया पुलिस जिला राजद जिलाअध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान व युवा राजद जिलाध्यक्ष अमनआनंद ने बताया पार्टी आलाकमान के निर्देंशानुसार एक अक्टूबर को पुलिस जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में धरना देगा। राजद नेता अवनीश कुमार ने सूबे की नीतीश सरकार पर राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर से आम नागरिक परेशान हैं और सरकार द्वारा सुनियोजित लूट मचाई जा रही है।
देश के अन्य राज्याें के अपेक्षा बिहार में तेजी से स्मार्ट मीटर की शिकायत बढ़ी है। कहा कि आमजन का आरोप है केि स्मार्ट मीटर से 30 से 40 फीसदी अधिक रीडिंग आ रही है। राजद के जिला उपाध्यक्ष छतीश यादव ने कहा कि गरीब, किसान और आम उपभोक्ता इससे काफी परेशान हैं। राजद ने स्मार्ट मीटर हटाओ, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। अगर सरकार ने स्मार्ट मीटरों को नहीं हटाया तो उपभोक्ताओं के साथ राजद भी आंदोलन को सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएगी। इस मौके पर राजद झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कलीम खां, महासचिव विरेंद्र चोपड़ा व दलित प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मणिलाल पासवान की मौजूदगी थी।