भागलपुर के पीरपैंती मिर्जाचौकी-भगैया मुख्य सड़क पर स्थित इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के छोटी मेहदी पोखर में संचालित सतीश मार्बल शोरूम में मंगलवार रात लगभग 12:48 बजे 10 नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने हथियारों से लैस होकर लूट की कोशिश की, लेकिन वे नाकामयाब रहे।
अपराधियों ने शोरूम के अंदर घुसकर लूटपाट की योजना बनाई, लेकिन शोरूम के मालिक सतीश जायसवाल ने समय रहते शोर मचाया, जिससे अपराधी बिना लूट के ही भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर शोरूम मालिक ने तुरंत इशीपुर बाराहाट थाना को फोन कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की गहन जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने कहा कि शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में अपराधियों की तस्वीरें कैद हो गई हैं, जिनकी मदद से जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा। इस घटना के बाद स्थानीय लोग और व्यापारी वर्ग भयभीत हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि वे अपराधियों को जल्द ही पकड़ लेंगे।