5
(1)

बिहपुर: अगले वर्ष दो फरवरी से त्रिकुंज नवाह रामधुन व दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत में आयोजित होगा।इसको लेकर गुरूवार को पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित रामनगर में विधि-विधान के साथ भूमिपूजन व यज्ञ ध्वजारोहन हुआ।वहीं पूजन कार्य पंडित गोपीकृष्ण झा ने संपन्न कराया।वहीं आचार्य के रूप में जीवन चौधरी व नीरज देवी थी।इस मौके पर पंडित संजय झा,यदुनंदन झा व रघुनंदन झा आदि भी सक्रिय रहे।यज्ञ का ध्वजा स्थापित होते ही पूरा क्षेत्र बजरंगबली व जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण गुुंजायमान हो गया था।इधर ग्रामीण सह प्रख्यात गायक रविशंकर चौधरी,राजेश कुमार,भोला कुंवर व चंद्रकांत चौधरी आदि ने बताया कि अगले वर्ष 2025 में दो फरवरी से त्रिकुंज नवाह रामधुन व तीन फरवरी से दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ आरंभ होगा।इस मौके पर अयोध्या से पधारे श्री श्री रामकिंकर दास जी महाराज के साथ हजारों महिला-पुरूषों व गणमान्यों की ग्रामीणों की उपस्थिति थी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: