नवगछिया। दस दिवसीय इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 जुलाई से 19 जुलाई 2024 तक ओटीसी बरौनी के कर्नल राजेंद्र रावत 8 बिहार बटालियन के प्रशासनिक बंदोबस्त में तथा 12 बिहार बटालियन के कर्नल रविंदर रावत के मार्गदर्शन में शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता में भागलपुर, पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, गया, हज़ारीबाग़ ग्रुप तथा राँची ग्रुप की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
एनसीसी डायरेक्टोरेट बिहार एवं झारखंड, पटना के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में सभी छः एनसीसी ग्रुपों के एनसीसी कैडेटों की टीमे बड़े ही जोश के साथ नाना प्रकार के सैन्य संबंधी विषयों जैसे फ़ायरिंग, टेंट पिचिंग, ऑब्स्टेकल कोर्स, मैप रीडिंग, हेल्थ व हाइजीन और जजिंग डिस्टेंस व फील्ड्स सिग्नल में अपने-अपने दम-ख़म से इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। यद्यपि मौसम का व्यवधान इस प्रतियोगिता को काफ़ी हद तक प्रभावित कर रहा है तथापि जाबांज एनसीसी कैडेटों का प्रदर्शन काफ़ी सराहनीय रहा है ।