


बिहपुर : सभी गांवों में दस फरवरी से स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर फलेरिया जागरूकता अभियान से संबंधित कैंपेन चलायेगा. प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक आरती कुमारी ने बताया कि कैंपेन में लोगों को फलेरिया जनित बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया जायेगा. साथ ही आयु वर्ग के हिसाब से संबंधित दवाईंया वितरित की जायेगी. इसके लिए 54 सदस्य टीम दस फरवरी से लगातार सत्रह दिनों तक कार्य करेगी.जिसमें जीविका व अन्य विभाग का सहयोग लिया जायेगा.

