नवगछिया – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वाधान में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के सौजन्य से 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुलहनीय वादों का समझौते के आधार पर निष्पादन किया जाना है.
लोक अदालत के लिए तीन जजों का अलग अलग तीन बेंच बनाया गया है जिसके लिए पैनल अधिवक्ताओं के नामों की भी घोषणा की गयी है. एडीजे तृतीय सह पीठासीन पदाधिकारी अमिताभ चौधरी के बैंच पर मोटर वाहन दुर्घटना दावा और एसबीआई एवं युको बैंक के ऋण वसूली वाद से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाएगा.
इस बैंच पर पैनल अधिवक्ता सह सदस्य के रूप में अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह हैं. दूसरे बैंच पर एसीजेएम सह पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार के बैंच पर दो न्यायालयों के सुलहनीय वाद और बैंक आफ बरौदा, पीएनबी, इंडियन बैंक समेत अन्य बैंकों के ऋण वसूली मामलों का निष्पादन किया जाएगा.
इस बैंच पर पैनल अधिवक्ता के रूप में प्रेमलता कुमारी मौजूद रहेंगे. तीसरे बैंच पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सह पीठासीन पदाधिकारी कुमार पंकज के बैंच पर दो न्यायालयों के सुलहनीय वाद, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ऋण वसूली से संबंधित मामले एवं अन्य वाद से संबंधित मामलों का निपटारा करने की योजना है. इस बैंच पर पैनल अधिवक्ता के रूप में प्रवीण कुमार प्रभात रहेंगे.