


नवगछिया : इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित खरीक थाना के काजीकौरेया निवासी कृष्ण कुमार है. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए जाह्नवी चौक के 14 नंबर रोड पर से आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया. आरोपित के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

