नवगछिया बाजार में ठगी का धंधा जोरो से चल रहा है। बाजार के एक कपड़ा दुकान के कर्मचारी को 10 हज़ार का प्रलोभन देकर एक लाख छह हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है।इस सम्वन्ध में पीड़ित कर्मचारी अंशु कुमार ने बताया कि उसके मालिक ने पीएनबी बैंक में जमा करने के लिए उसे एक लाख छह हजार रुपये दिए थे।वह बैंक में बैठा हुआ था उसी दौरान दो लड़का आया और कहा कि हमको एक लाख रुपया की तत्काल जरूरत है बैंक में मेरा खाता नही है। तुम मुझे एक लाख रुपये दो तो मैं उसके बदले में तुम्हे घर पर जाकर एक लाख दस हजार रुपया दूंगा।.
एक घण्टे का दस हजार दूंगा।उसने कहा कि उसे लोभ हो गया।ठगों ने कहा कि एक लाख अपना तुम खाते में जमा करवा लेना और दस हजार रुपया तुम रख लेना।उसके बाद दोनो उसको लेकर रेलवे स्टेशन के पास गया और पैसा लेकर उसे नोटों का बण्डल थमा दिया जो कपड़े में लिपटा हुआ था।जब उसने कपडा हटाकर देखा तो नोट के आकार का कागज का बण्डल था। रूपये लेकर दोनो भी फरार हो गए थे।एसडीपीओ दिलीप कुमार ने भी पीड़ित अंशु से पूछताछ की।थानाध्यक्ष ने स्टेशन के पास से फेका हुआ कागज का बण्डल भी बरामद किया।इस संबंध में नवगछिया थाना में अज्ञात ठगों पर ठगी की प्रथमिकि दर्ज की गई है।