

बिहपुर थाना के सोनवर्षा में 10 लाख रुपये दहेज नहीं देने पर महिला को ससुराल वालों ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. सोनवर्षा के नितेश कुमार की पत्नी सिंधु देवी ने नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देकर दहेज नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उसने पति, सास, देवर को नामजद किया है. सिंधु देवी ने बताया कि उसकी शादी 2021 में निलेश कुमार से हुई थी. कुछ दिनों तक ससुराल में ठीक-ठाक से चला. कुछ दिन बाद पति सहित ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे. ससुराल वाले दहेज में 10 लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे थे. उसके साथ मारपीट व कई कई दिनों तक खाना नहीं देते थे. पति निलेश कुमार, देवर नीतीश कुमार, सास गंगा देवी उसे जान से मारने की कोशिश करते हैं, जिसका वीडियो भी है. उसने बताया कि ससुराल वालों के प्रताड़ना से बचने के लिए वह किसी तरह वहां से भाग निकली. शुक्रवार को वह नवगछिया न्यायालय गयी थी, जहां उसका पति पहले से मौजूद था. उसने जैसे ही मुझे देखा आग बबूला हो गया और कचहरी में ही उसके साथ मारपीट करने लगा. उसके दो भाई भी वहां मौजूद थे. मारपीट का वीडियो उसके भाइयों ने बना लिया. सिंधु ने महिला थाने में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
