


नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान के तहत नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार एवं 60 वारंटों का निष्पादन किया गया। इसी क्रम में कदवा थाना पुलिस द्वारा एनएच 58 के पास छापेमारी कर कुल 10 लीटर देशी शराब के साथ कदवा थाना क्षेत्र के बोरवा टोला निवासी मोहन सिंह पिता स्व तुलानंद सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या 22/25 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
