


नवगछिया । 19 फरवरी 2025 को कदवा थानांतर्गत एनएच 58 तिराधार मोड़ स्थित वासा से कुल 10 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या 22/25 धारा-30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शनिवार को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त ख़रीक के तेलघी निवासी विद्याचंद चौधरी पिता पंडित नारायण चौधरी को थानाध्यक्ष के द्वारा मिलन चौक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
