


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बैकपुर दुधैला पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी जंगली मंडल के द्वितीय पुत्र दस वर्षीय रंजीत कुमार की गुरुवार की शाम गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई .मिली जानकारी के अनुसार वह गाय को पानी पिलाने के लिए गंगा नदी किनारे गया था. गाय को पानी पिलाने के क्रम में पानी में पैर धोने लगा .जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से शव को गंगा से बाहर निकाला गया.मुखिया अरविंद मंडल ने आपदा पदाधिकारी को सूचना दिया. सीओ अजय कुमार सरकार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जायेगा.
