


दुर्घटना पीड़ितों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर बचाते हैं जीवन
नवगछिया: सच्ची इंसानियत और मानवता की मिसाल पेश करते हुए रक्तदाता और गुड सेमेरिटन अमित कुमार पिछले 10 वर्षों से लगातार मानव सेवा में लगे हुए हैं। सड़क हादसों के शिकार राहगीरों को बचाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाना और उसका इलाज कराना उनकी प्राथमिकता रहती है।

अमित कुमार की इन सेवाओं को लेकर उन्हें जीवन जागृति सोसायटी की ओर से बिहार विधान मंडल में आपदा फरिश्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, बिहार सरकार के परिवहन विभाग से भी उन्हें गुड सेमेरिटन अवार्ड प्राप्त हुआ है।

हाल ही में, अमित कुमार ने एक चार वर्षीय बच्ची को ससमय जेएलएनएमसीएच भागलपुर के इमरजेंसी में पहुंचाकर उसकी जान बचाई। इससे पहले भी वे कई लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में सहायता प्रदान कर चुके हैं। उनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।

