नवगछिया पुलिस जिले में माह जून 2024 में की गई कार्यवाई
नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा के निर्देशन में नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत माह जून 2024 में विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियाँ की गईं। इन कार्यवाहियों में वाहन जांच, वारंट/कुर्की अधिपत्र तामिला, अवैध हथियार एवं शराब की बरामदगी तथा अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी शामिल है। एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 जून से 31 जून तक विभिन्न कांडों में बेहतर कार्य हुए हैं।
इस अवधि में कुल 87 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। इनमें तीन हत्या, आठ आर्म्स एक्ट, तीन लूट, सात हत्या का प्रयास, तीन एससी/एसटी, एक टॉप-टेन अपराधी समेत अन्य बासठ अपराधियों की गिरफ़्तारी हुई है। इसके अलावा, पाँच देशी कट्टा, अठाइस कारतूस, दो मैगजीन, कुल दस वाहन, दो मोटरसाइकिल, तेरह मोबाइल, दो लाख चालीस हजार नकद और आठ अपहृता बरामद की गई हैं।
शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई में भी बेहतर परिणाम सामने आए हैं। इसमें देशी और विदेशी शराब की बरामदगी, विनष्टीकरण और पियक्कड़ों को न्यायालय में उपस्थापन की कार्यवाई लगातार जारी है। इसके अलावा, बारह एनबीडब्ल्यू, छह बिडब्ल्यू, छह कुर्की और बीस आत्मसमर्पण किया गया। वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाई में, एक हजार ग्यारह वाहन चालकों से कुल 19,42,000 रुपये शमन राशि वसूल की गई।