


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गॉव में गुरुवार की संध्या करीब 7:30 बजे थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर आशाटोल निवासी साहेब शर्मा के घर से ब्लैक डॉट ब्रॉण्ड के 180एमएल का 70 बोतल,375 एमएल का 17 बोतल,750 एमएल का राजधानी ब्राण्ड के.

12बोतल एवं 750 एमएल के ब्लैक डॉट ब्रॉण्ड के 5 बोतल समेत कुल 104 बोतल शराब बरामदगी के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की 31.725 अवैध विदेशी शराब बरामद के साथ तस्कर आशाटोल निवासी साहेब शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। मामले में मध् निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दिया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में कोर्ट से जेल भेजा गया है।
