


भागलपुर जवारीपुर के सच्चिदानंद नगर सरस्वती मंदिर से 108 महिलाओं ने आज कलश शोभायात्रा निकाला और अपने सिर पर कलश रखकर पतित पावनी गंगा नदी से जल भरे और पुनः वापस जवारीपुर के सच्चिदानंद नगर सरस्वती मंदिर पहुंचे गौरतलब हो कि इस सरस्वती मंदिर में हर वर्ष 5 साल के अंतिम 5 दिन काफी विधि विधान से पूजा पाठ किया जाता है इसी बाबत आज 108 महिलाओं द्वारा शहर में कलश शोभायात्रा निकाली गई, वही कलश शोभायात्रा के दौरान एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि हम लोग हर वर्ष आषाढ़ महीने के अंतिम 5 दिन सरस्वती मंदिर में काफी विधि विधान के साथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं जिससे हमारे समाज में सुख समृद्धि वैभव व्याप्त रहता है।
