नवगछिया। तेतरी के समीप स्थित होटल फूड प्लाजा श्रेयस इन ने अपनी स्थापना के 11 वर्ष पूरे कर लिए। रविवार को आयोजित वर्षगांठ के अवसर पर होटल में केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया गया। इस मौके पर होटल के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि पिछले एक दशक से फूड प्लाजा और श्रेयस इन को स्थानीय लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के निवासियों का भरपूर समर्थन और स्नेह मिला है।
संतोष कुमार ने बताया कि उनकी हमेशा कोशिश रही है कि नवगछिया में उच्च स्तरीय और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी का नतीजा है कि उत्तर बिहार के सबसे खूबसूरत मैरिज गार्डन के तौर पर होटल फूड प्लाजा की पहचान बनी हुई है।
बैंक्वेट हॉल की शुरूआत
कार्यक्रम के दौरान संचालक ने यह भी घोषणा की कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब एक अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि यह हॉल पूर्णत: वातानुकूलित है और इसे आधुनिक शैली में सजाया गया है। यहां शादी-विवाह, जन्मदिन, किटी पार्टी, कॉरपोरेट इवेंट्स और अन्य आयोजनों को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सकेगा।
आधुनिक कारीगरी से सजा हॉल
हॉल को खूबसूरत बनाने के लिए बाहरी कारीगरों की मदद ली गई है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि हॉल के किसी भी कोने से स्टेज का स्पष्ट नजारा लिया जा सके। संचालक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य इलाके के लोगों को हाईटेक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देना है।
नवगछिया के विकास में फूड प्लाजा का योगदान इसे इलाके में एक खास पहचान दिलाता है।