


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव के एक 6 साल का बच्चा भटक गया था। जो नवगछिया अन्य स्थल पर घूम रहा था। बच्चों की संदिग्ध स्थिति में देखकर 122 पुलिस की टीम में चालक हवलदार पवन कुमार यादव एवं पीटीसी दिनेश कुमार यादव के द्वारा बच्चों को पूछताछ करने पर अपने पर गाँव तिनटंगा करारी बताया। जहां बच्चे के परिजन सकुशल सुपुर्द कर दिया।

