नवगछिया – राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि बिहार सरकार वर्तमान समय मे 12 हज़ार उर्दू, बंगला टीईटी उम्मीदवारों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा पास कर के मैरिट लिस्ट में नाम आने के बावजूद फेल कर दिया गया. विगत 8 वर्षों से पूरे बिहार में अभ्यर्थियों के द्वारा धरना, रैली, भूख हड़ताल और प्रदर्शन चल ही रहा है.
जो विगत 8 वर्षों से अपनी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ रहे हैं. लेकिन सरकार के कानों में जूँ तक नहीं रेंगती है. रिज़ल्ट जारी करने के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सरकारी वकील से 4 वर्ष पहले ही ओपिनियन मंगवा लिया था. उसके बाद डायरेक्टर साहब की ओर से भी पत्र जारी हुआ था. फिर भी अब तक के 8 वर्षों में एक भी रिजल्ट जारी नहीं हो सका. जो सरकार के निकम्मेपन को दर्शाता है.
सरकार को चाहिए कि इसी लीगल ओपिनियन के आधार पर ही रिजल्ट निकाल दे. अब बिहार के यह उम्मीदवार क्या करें. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बिहार के इन अभ्यर्थियों को खाना देकर छीना है. जबकि विपक्षी पार्टीयों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने भी इन अभ्यर्थियों की पीड़ा को सदन के पटल पर रखने का काम किया है. इसके बावजूद सरकार घोड़े बेच कर सो रही है.