पीएचसी नारायणपुर में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ताओं के साथ आशा फेसिलिटेटरों ने आशा संयुक्त संर्घष मंच के बैनर तले पीएचसी प्रभारी को लिखित रूप से 12 जुलाई से आशा के हित में विभिन्न मॉगों व ज्वलंत मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना दिया है। जिसको लेकर सोमवार को आशाओं ने ओपीडी गेट के पास मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की जिसका नेतृत्व जुलेखा खातुन कर रही थी.
उन्होंने कहा कि तीस दिन काम करना होता है लेकिन मानदेय बीस दिनों का मिलता है।वहीं साधना कुमारी ने कहा कि प्रोत्साहन नहीं हमलोगों को वेतन चाहिए. रीता देवी ने कहा कि कोरोना में मृत आशाओं को राज्य योजना से चार लाख व केंद्र योजना से भी भुगतान किया जाय. वहीं आशा दीदी हमारी मांगें पूरी करो, राज्य कर्मी का दर्जा देना होगा जैसी नारें लगा रही थी.मौके पर नायडू कुमारी ,रजिया खातुन,बुलबुल, रेणू,देवरानी सहित अन्य आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।