

भागलपुर: महज 12 कट्टे जमीन के लिए लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। 26 जून को सुबह सूरज यादव अपने मित्र दिलीप के साथ किसी निजी कार्य से अपने घर परवतती से सजौर जा रहे थे।

रास्ते में विपक्षी छोटू यादव, कन्हाई यादव, और नरेंद्र यादव ने मिलकर सूरज यादव पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद छोटू यादव ने सूरज को जबरन स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा लिया और कन्हाई यादव से कहा कि “चलो आज इसे जान से मार देंगे।” इसके बाद सूरज भयभीत हो गया|

सूरज यादव ने बताया कि उनके पास 12 कट्टे का निजी प्लॉट है जिस पर विपक्षी कब्जा करना चाहते हैं। इस जमीन के संबंध में हाई कोर्ट का फैसला भी उनके पक्ष में है, फिर भी विपक्षी लगातार उनके साथ मारपीट करते हैं। इसी को लेकर सूरज यादव वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आवेदन देने आए थे और उन्होंने अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

उल्लेखनीय है कि इसी जमीन को लेकर पिछले दिनों जदयू नेता राजा यादव के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की थी।
