नवगछिया। पुलिस द्वारा अबैध शराब के सेवन, खरीद-बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 12 अगस्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस्माइलपुर थाना की रात्री गश्ती टीम ने विक्रमशिला पुल के समीप वाहन जांच के दौरान भागलपुर की ओर से आती हुई एक बलेनो कार को रुकने का इशारा किया। चालक समेत कार में सवार चार व्यक्ति सड़क किनारे कार खड़ी कर भागने लगे, जिन्हें सशस्त्र बलों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया।
पकड़े गए व्यक्तियों में कदवा थाना क्षेत्र के मिलन चौक निवासी राहुल कुमार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के शांतिनगर कुकुरी टोला निवासी रवि कुमार शामिल थे। पूछताछ में उन्होंने अबैध विदेशी शराब लोड कार का स्कॉट करने की बात कबूली। उनकी निशानदेही पर शाहू पेट्रोल पंप के समीप खड़ी कार में गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी बासुकी कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। तलाशी में कार संख्या डीएल 1 भी बी 7558 से इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की सहित कुल 121.875 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
इस संबंध में इस्माइलपुर थाना कांड संख्या 80/24 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में संलिप्त पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं और सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस छापेमारी में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष पुनि धीरज कुमार, परीपुअनि धीरेंद्र राय एवं सशस्त्र बल शामिल थे।