


भागलपुर। पीरपैंती प्रखंड के सुंदरपुर स्थित कृषिफर्म मैदान पर पान उत्थान समिति पीरपैंती के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया जिसमें 13 अप्रेल को पटना के गांधी मैदान में होने वाले पान महारैली को सफल बनाने के लिए पान समाज के लोगों से आह्वान किया गया कि 13 अप्रेल को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना गांधी मैदान पहुंचे। वही बैठक में उपस्थित पान समाज के प्रबुद्ध लोगों ने वर्तमान सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की हमारे समाज को अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण श्रेणी से हटा कर अत्यंतपिछड़ा वर्ग की श्रेणी में डाल दिया गया हैं,

जिससे हमारे समाज को आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा, जिसके खिलाफ पान समाज एक जुट हो रहा हैं, वही इस अवसर पर अध्यक्ष कैलाश तांती, उपाध्यक्ष गुड्डू तांती, सचिव सूरज कुमार, सीपीआई नेता प्रदीप तांती, शिक्षक राकेश कुमार तांती, समाजसेवी ज्ञानदेव तांती, प्रवीण कुमार तांती, सेवक कुमार पान, रितेश कुमार पान, हरिचरण पान, रंजीत कुमार पान, रामविलास तांती, मनीष कुमार पान, अजय पान, निरंजन पान अमरदीप कुमार तांती सहित सैकड़ों पान तांती समाज के लोग उपस्थित रहे।
