


13 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए छह बेंच बनाए गए हैं। विधिक सेवा समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम नरेंद्र लाल सिंह, अधिवक्ता कुंजलता कुमारी रहेंगी। इस बेंच पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम, द्वूतीय, तृतीय, चतुर्थ न्यायालय के लंवित दुर्घटना वाद, स्टेट बैंक के मामले का निष्पादन किया जायेगा। यह बेंच एडीजे प्रथम न्यायालय में होगा। बेंच नंबर दो में अपर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम मु. फिरोज अकरम पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार होंगे। इस बेंच पर एसीजेएम प्रथम के लंबित सुलहनीय वाद, बिजली संबंधित वाद निपटाए जायेंगे।

यह बेंच इसी न्यायालय में होगा। बेंच नंबर तीन में एसीजेएम तृतीय राकेश रंजन सिंह व पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी होंगी। इस बेंच पर एसीजेएम तृतीय के सुलहनीय वाद, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वाद का निपटारा किया जायेगा। यह बेंच इसी न्यायालय में होंगे। बेंच नंबर चार पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रवि रंजन, पैनल अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद होंगे। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के सुलहनीय वाद तथा यूकों बैंक के ऋण वसूली वाद का निपटारा किया जायेगा। बेंच नंबर पांच में प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी श्री सुभाष चंद्र निषाद, पैनल अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह होगे।

इस बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय के सुलहनीय वाद, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, सैट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया के ऋण संबंधी मामले का निपटारा किया जायेगा। बेंच नंबर छह पर न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय श्री तुषार सिंह, पैनल अधिवक्ता सुमित कुमार डिडवानिया होंगे। इस बैंच पर न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय के सुलहनीय लंबित वाद व बैंक आफ बड़ोदा, बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक के ऋण वसूली वाद का निपटारा किया जायेगा।
