


ग्रामीणों को लोक अदालत में शामिल होने के लिए जागरूकता रथ के जरिए किया जाएगा जागरूक
भागलपुर: 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर द्वारा कई मुद्दों पर बैठक की जा रही है। भागलपुर, सदर नवगछिया, कहलगांव, बांका और मुंगेर में लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने केस का निष्पादन कर सकें, इसके लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

इस जागरूकता रथ को रवाना करते समय भागलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे, सीजेएम, आरएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर शाखा के सचिव ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पौधा रोपण का भी कार्यक्रम किया गया और लोगों से आग्रह किया गया कि वे इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने वादों का निष्पादन कराएं, जो बिल्कुल निशुल्क किया जाता है।
