गोपालपुर – सोमवार को कोविड मिशन टीकाकरण का विशेष शिविर आयोजित सीएचसी गोपालपुर द्वारा कोविड का टीकाकरण 13 केन्द्रों परकिया जायेगा .प्रखंड मुख्यालय सैदपुर स्थित दुर्गामंदिर में एएनएम जूही कुमारी ,सुकटिया बाजार के मध्य विद्यालय में एएनएम रिंकू कुमारी, डुमरिया चपरघट पंचायत के मध्य विद्यालय लतरा में एएनएम अंजू कुमारी,
उप स्वास्थ्य केन्द्र कालूचक में विभा कुमारी, गोसाईंगाँव पंचायत पे प्राथमिक विद्यालय हरिपुर में एएनएम कुमकुम कुमारी द्वारा, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के मध्य विद्यालय डिमाहा (रही टोला) में एएनएम रीता सिंहा, जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर में एएनएम निशा कुमारी, तिनटंगा करारी पंचायत बुनियादी विद्यालय में एएनएम निभा कुमारी,
अभिया -पचगछिया पंचायत के मध्य विद्यालय अभिया में एएनएम रिंकू कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय पचगछिया में एएनएम सविता कुमारी, बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत के मध्य विद्यालय में एएनएम सुमित्रा कुमारी व मकंदपुर पंचायत के मध्य विद्यालय बडी मकंदपुर में एएनएम प्रियंका भारती व टीका एक्सप्रेस के द्वारी मध्य विद्यालय आजमाबाद में एएनएम कंचन कुमारी द्वारा किया जायेगा.
टीका एक्सप्रेस आरबीएसके के डा चंदन कुमार सिंहा की देखरेख में कार्यरत है. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने देते हुए बताया कि टीकाकरण की सफलता हेतु तैयारी पूरी कर ली गई है.