नवगछिया : नवगछिया बाजार के छोटी ठाकुरबाड़ी रोड के गणेश कम्प्लेक्स स्थित शुभम ज्वेलर्स में हुए 13 लाख के आभूषण चोरी मामले में घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. नवगछिया शहर में यह सबसे बड़ी चोरी की घटना है. चोरी की घटना का उद्भेदन नवगछिया पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. घटना के बाद से घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने तत्काल टीम गठित कर दिया.
एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि पुलिस ने घटना की तह तक पहुंच जाने का दावा किया है. शनिवार को चोरी की घटना को लेकर नवगछिया पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो चोरी की घटना में संलिप्त एक चोर की भी पहचान कर ली गई है. पुलिस चोरी किये गए सामानों की बरामदगी पर अपना सारा ध्यान केंद्रित कर रही है. इधर शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना से शहर वासियों में भय का माहौल बना हुआ है.
आभूषण दुकान में चोरी होने से सबसे ज़्यादा व्यवसायी वर्ग में दहशत है. शहर के लोगो ने आभूषण दुकान में हुई चोरी की घटना में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है साथ ही शहर में रात्रि गश्ती बढ़ाए जाने की मांग की है ताकि शहर में हो रही चोरी की घटना को रोका जा सके. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा और इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.