नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 नंबर सड़क पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नवगछिया की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आकर कुचल जाने से तेरह वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई । घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल लाया जहां पर उसे चिकित्सकों के द्वारा मौत होने की बात कही। इस घटना को लेकर बताया गया कि मृतक सूरज कुमार प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी सुबह अपने घर पोखरिया से चपरघट कोचिंग पढ़ने गया था लेकिन उसे लौटते समय सुबह लगभग साढ़े सात बजे के आसपास नवगछिया की ओर से आ रहे हैं बोरी लोड ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। जिससे वह नीचे गिर गया और पिछला चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया। जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गया।
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सूरज के पिता दिल्ली में मजदूरी करता है वह तीन भाई-बहन में से बड़ा था। पढ़ने में काफी मेधावी था। घटना के बाद मां ललिता देवी एवं दादा का रो रोकर हाल बुरा था। स्थानीय सरपंच सुबोध यादव ने बताया कि हम लोगों को जैसे ही सूचना मिला मौके पर पहुंचे जिससे की ट्रैक्टर को जप्त कर लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद घर में मातम का माहौल है। नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में नवगछिया टाउन की पुलिस पहुंची जिसनें पंचनामा बनाकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया । घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।