भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।14 जुलाई को अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उदघाटन होना हैं।इसको लेकर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,एसएसपी बाबुराम,डीडीसी प्रतिभा रानी, एसडीओ धन्नजय कुमार,सहित जिला एंव प्रखंड के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरक्षण करते हुये श्रावणी मेला उदघाटन स्थल का जायजा लिये।इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला उदघाटन जहाज घाट में शाम 4 बजे होना है।उदघाटन मे कलाकार हंसराज पहुचेंगे।
उदघाटन उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित मंत्री गण पहुचेंगे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी तैयारी पुरी कर ली गई हैं।सभी विभाग के द्वारा कांवडियों कि व्यवस्था के लिए तैयारी कि जा रही हैं।गंगा घाट में बेरिंकेटिंग कि व्यवस्था कि गई हैं।साथ ही एसएसपी बाबुराम ने मिडिया को बताया कि सुरक्षा को लेकर श्रावणी मेला क्षेत्र में 14 सेंटर बनाये गये हैं।6 सहायक थाना बनाए गए हैं।जगह जगह बेरिंकेटिंग लगाये गये हैं।बाहर से आनेवाले बडी वाहनों को प्रवेश नहीं दिये जाएगें।शहर के व्यवसाईयों के लिए रात्री मे वाहन प्रवेश कि अनुमति दि गई हैं।इस दौरान जिला एंव प्रखंड के तमाम अधिकारी मौजुद थे।